Rishabh Pant Update: ये 10 मैच भी नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant To Miss West Indies & Australia Series: ऋषभ पंत को लेकर खबर है कि उनकी वापसी में अभी वक्त लग सकता है.

Sep 21, 2025 - 15:34
 0  0
Rishabh Pant Update: ये 10 मैच भी नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार बढ़ गया है. ऐसा उनकी इंजरी को लेकर आए नए अपडेट के बाद हुआ है. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद उन्हें 3 से 4 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर होना पड़ा था. ऐसा माना जा रहा था कि पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी कर लेंगे. लेकिन, अब खबर है कि कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबलों समेत वो अभी पूरे 10 मुकाबले टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने वाले.

अब सवाल है कि वो 10 मुकाबले हैं कौन, जिनसे ऋषभ पंत बाहर रह सकते हैं? इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबलों के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के 8 मुकाबले भी शामिल हैं, जिसमें 5 T20I और 3 वनडे शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं और उसी के चलते उनका सेलेक्शन ना तो वेस्टइंडीज और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए हो सकता है.

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध नहीं पंत- रिपोर्ट

भारत को वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खेलने हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी और ये 8 नवंबर को खत्म होगी. ऐसी खबर है कि इन दोनों सीरीज के लिए ऋषभ पंत की उपलब्धता तय नहीं है. BCCI के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनके पैर की सूजन अभी कम नहीं हुई है. साथ ही अभी उनके वाकिंग बूट्स के भी निकलने में थोड़ा वक्त है.

ऋषभ पंत कब तक करेंगे वापसी?

अब ऋषभ पंत वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में होने वाले कुल मिलाकर 10 मुकाबलों में नहीं खेलेंगे तो फिर मैदान पर वापसी करेंगे कब तक? इस बारे में रिपोर्ट्स में बताया गया कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से वापसी हो सकती है. ये सीरीज इस साल नवंबर में शुरू होनी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच ईडन गार्डन्स पर होगा. जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. टेस्ट के बाद 3 वनडे और 5 T20I की सीरीज भी होगी. वनडे सीरीज के मुकाबले 30 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे. जबकि T20 सीरीज के 5 मैच 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक खेले जाएंगे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0