तेजप्रताप ने बनाई नई पार्टी, लालू के लाल ने RJD से की दूरी !

Sep 26, 2025 - 21:08
 0  3
तेजप्रताप  ने बनाई नई पार्टी, लालू के लाल ने RJD से की दूरी !

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में नया दांव चला है. उन्होंने अपनी अलग पार्टी की घोषणा कर विधानसभा चुनावी जंग में उतरने का ऐलान कर दिया है. इस नई पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ रखा गया है और इसका चुनावी प्रतीक ब्लैक बोर्ड तय किया गया है. तेज प्रताप ने इसकी झलक अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर दी है.
उन्होंने कहा- हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है, हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं, वही माना जा रहा है की बिहार की सभी सेटों पर तेज प्रताप यादव की पार्टी लड़ेगी चुनाव


भारत में नई राजनीतिक पार्टी बनाना एक कानूनी और व्यवस्थित प्रक्रिया है, जिसके लिए चुनाव आयोग की मंजूरी जरूरी होती है। पार्टी गठन के 30 दिनों के भीतर आयोग को आवेदन देना होता है, जिसमें ₹10,000 का डिमांड ड्राफ्ट, पार्टी का संविधान, मुख्यालय का पता, पदाधिकारियों की सूची और कम से कम **100 प्राथमिक सदस्यों के नाम, पते व शपथपत्र** शामिल करना अनिवार्य है। पारदर्शिता के लिए पार्टी को यह सूचना **दो राष्ट्रीय और दो स्थानीय अखबारों में प्रकाशित करनी होती है, ताकि यदि कोई आपत्ति हो तो उसे दर्ज कराया जा सके। यदि आपत्ति नहीं आती या आयोग उन्हें निराधार मानता है, तो पार्टी का **रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र जारी** हो जाता है। रजिस्ट्रेशन के बाद पार्टी चुनाव लड़ सकती है, लेकिन **मान्यता प्राप्त पार्टी** बनने के लिए उसे चुनावों में प्रदर्शन के आधार पर अतिरिक्त शर्तें पूरी करनी होती हैं। दस्तावेज़, नोटरी, अखबारों में प्रकाशन व कानूनी सलाह जैसे कामों पर यह खर्च **कुछ हजार से लेकर कई लाख रुपये** तक हो सकता है।


बिहार की राजनीति में पहले से ही बहुदलीय मुकाबले का माहौल है, ऐसे में तेज प्रताप की नई पार्टी क्या शरीफ पारिवारिक विरोध की प्रतिक्रिया** बनकर रह जाएगी, या सच में **बदलाव और विकास का विकल्प बन पाएगी — यह आने वाले समय में तय होगा।
राजनीतिक पारी दोबारा शुरू करने वाले तेज प्रताप के लिए यह एक **नई चुनौती, नया मोड़ और एक नई लड़ाई है... और सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या 'ब्लैक बोर्ड' पर अब बिहार की **नई इबारत लिखी जाएगी?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0