Jolly LLB 3: न अक्षय, न ही अरशद… कौन है ‘जॉली एलएलबी 3’ का असली खिलाड़ी
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जिस फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का इंतजार था, वो रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने दो दिनों में शानदार परफॉर्म किया है.
Jolly LLB 3: जितनी उम्मीद अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म से लगाई गई थी. ‘जॉली एलएलबी 3’ ने उससे ज्यादा इम्प्रेस किया है. फिल्म को रिलीज हुए दो दिन कंप्लीट हो गए हैं. जिसने महज दो दिनों में ही भारत से 32 करोड़ का कारोबार किया है. खास बात यह है कि फिल्म ने शनिवार को 20 करोड़ कमाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि संडे को यह कलेक्शन और बढ़ेगा. जॉली Vs जॉली की जंग में कौन आगे रहा कौन पीछे, यह आपको आज बताएंगे. लेकिन इस जंग में एक बड़ा खिलाड़ी बाजी मार गया है. जिससे धांसू काम की उम्मीद थी, पर ऐसा भौकाल काटेगा, कौन ही जानता होगा. किसकी बात हो रही है यहां, बताते हैं.
Jolly LLB 3 में सबकुछ ऑन प्वाइंट है. खासकर डायरेक्टर की तारीफ नहीं की, तो फिर क्या फायदा. दरअसल सुभाष कपूर ने काफी शानदार काम किया है. कहां कॉमेडी की जरूरत है और कैसे एक जरूरी मुद्दा उठाना है. यह काम उन्होंने अच्छी तरह से किया. खैर, अब वापस लौटते हैं उस खिलाड़ी की तरफ, जिसने पूरा गेम ही पलट दिया. पर आगे आपको काफी स्पॉइलर मिलेंगे, तो अपने रिस्क पर ही पढ़िएगा.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0