बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में.

Sep 16, 2025 - 17:08
 0  0
बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में.

गोरखपुर के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को जेल भेज दिया गया है। ईडी की ओर से विनय शंकर तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज मामले में छापेमारी की थी। इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया। अब पूर्व विधायक को कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया। वहीं, ईडी ने उन्हें रिमांड पर लिया है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को गिरफ्तार किया गया। गोरखपुर में एक्शन के बाद पूर्व विधायक को लेकर ईडी की टीम लखनऊ आई। उन्हें लखनऊ स्थित पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह कार्रवाई गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड और उससे जुड़े अन्य व्यक्तियों के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई है। ईडी ने इसके बाद दोनों आरोपियों की रिमांड कार्ट से मांगी। कोर्ट ने 11 अप्रैल तक दोनों को ईडी की रिमांड में भेज दिया है।

ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय ने गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड मामले में 7 अप्रैल को लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, नोएडा और मुंबई में 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड, उसके निदेशकों, ठेकेदारों और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर की गई। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0