बिहार में नाच बनाम मुजरा विवाद ने बढ़ाई सियासी तकरार

Oct 31, 2025 - 13:30
 0  4
बिहार में नाच बनाम मुजरा विवाद ने बढ़ाई सियासी तकरार


बिहार चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज़ हो गई है, और इसी बीच कांग्रेस नेता *राहुल गांधी* के एक बयान ने राजनीतिक वातावरण में नया विवाद पैदा कर दिया है। हाल ही में सकरा में आयोजित एक जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री *नरेंद्र मोदी* पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोदी वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि अगर उन्हें नाचने के लिए कहा जाए तो वे मंच पर नाच भी सकते हैं। राहुल गांधी ने छठ पर्व को लेकर भी टिप्पणी की, जिसे लेकर कई राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी।

इस बयान के तुरंत बाद *बीजेपी* ने कांग्रेस नेता पर तीखा हमला बोला। बिहार चुनाव के प्रभारी *धर्मेंद्र प्रधान* ने कहा कि राहुल गांधी ने *सभी हदें पार कर दी हैं। उनके अनुसार, ऐसे बयान न केवल राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन हैं बल्कि चुनावी माहौल को भी बिगाड़ते हैं। बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को जनता और धार्मिक भावनाओं के प्रति असम्मानजनक बताया।

वहीं, कांग्रेस ने पलटवार किया।* पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के पुराने बयानों का हवाला देते हुए बीजेपी पर *दोहरे मापदंड अपनाने* का आरोप लगाया। कांग्रेस का कहना है कि जब पीएम मोदी ने अपने पुराने भाषणों में ‘मुजरा’ शब्द का प्रयोग किया था, तब बीजेपी ने किसी प्रकार की आपत्ति नहीं जताई थी।

साथ ही, *चिराग पासवान* ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि उनके ऐसे बयान खुद को मुश्किल में डालने के बराबर हैं। चिराग ने कहा कि राहुल गांधी को *मर्यादा में रहना चाहिए* और ऐसे बयान देकर वो अपना की नुकसान कर रहे है और राजनीतिक विवाद को बढ़ावा दे रहे है ।

दोस्तों JDU ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया।* पार्टी ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस को ‘गलीबाज़ी का ठप्पा लगाया और कहा कि चुनाव में बहस और बयानबाज़ी की सीमा तय होती है, जिसे कांग्रेस लगातार तोड़ रही है।

उधर, मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने जनसभा में पीएम मोदी और छठ पर्व को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जल्द होने की संभावना है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह मामला बिहार चुनाव की *रणनीति और वोटिंग व्यवहार* पर असर डाल सकता है। राहुल गांधी का यह बयान कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी शब्दयुद्ध को जन्म दे चुका है। अब देखना यह है कि चुनावी मौसम में यह विवाद किस तरह *सियासी समीकरणों* को प्रभावित करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0