बिहार की राजनीति में हलचल कौन करेगा सत्ता पर कब्ज़ा
बिहार की राजनीति में अचानक एक ऐसा मोड़ आया है, जिसने हर दल के लिए चिंता के नए सवाल खड़े कर दिए हैं। गहमागहमी और हलचल के बीच, जनता के मन में उठ रहे सवाल हैं – क्या इस बार सत्ता की बागडोर किसी पुराने नेता के हाथ में रहेगी, या नए खिलाड़ी मैदान में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे? महागठबंधन में भीतरघात की खबरें, सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद और अचानक हुए राजनीतिक फैसलों ने चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है। जैसे जैसे ही चुनाव की तारीख़ नजदीक आ रही है, सभी की निगाहें बिहार के चुनावी मैदान पर टिकी हैं.
दरअसल दोस्तो RJD के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की थी. जो 10 जिलों में आयोजित हुई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनता से सीधे संवाद करना और पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाना था। लेकिन इसी बीच, तेजस्वी के छोटे भाई तेज प्रताप यादव ने ‘जनशक्ति जनतादल’ नामक नया संगठन बना लिया, जिसने महागठबंधन के भीतर मतभेदों को उजागर किया और राजनीतिक चर्चाओं को और तेज कर दिया।
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपनी रणनीति को मजबूत करते हुए ‘हर घर अधिकार रैली’ आयोजित करने की घोषणा की.बता दें मोतिहारी में होने वाली इस रैली का नेतृत्व प्रियंका गांधी करेंगी.इस रैली के जरिए कांग्रेस महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर RJD पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी.इसी बीच अब, बिहार सरकार ने भी अपने दावं चलना शुरु कर दिया है.बता दें बिहार सरकार ने राज्य के 23 सीमावर्ती जिलों में 393 चेक पोस्ट स्थापित करने का ऐलान किया है.माना जा रहा है.ये कदम तस्करी और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड के संवेदनशील क्षेत्रों में 176 मिरर चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी.
कुलमिला कर दोस्तो सभी राजनीति पार्टी बिहार में सत्ता जमाने के लिए अलग – अलग दाव चल रही है.लेकिन ये सारे दाव पेच अपने में ही कई सवाल उठाते है.
सवाल ये है कि क्या महागठबंधन अपने मतभेद सुलझा पाएगा ?
क्या नए गठबंधन और रैलियाँ जनता के मन में जगह बना पाएंगी? और सबसे अहम सवाल – चुनाव की हार-जीत की लड़ाई में सत्ता किसके हाथ में जाएगी? फिलहाल आने वाले हफ्तों में यह स्पष्ट होगा कि बिहार का राजनीतिक नक्शा किस दिशा में बदलने वाला है.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0