बिहार में नाच बनाम मुजरा विवाद ने बढ़ाई सियासी तकरार

Oct 31, 2025 - 13:34
 0  2
बिहार में नाच बनाम मुजरा विवाद ने बढ़ाई सियासी तकरार

इरफान सोलंकी और आजम खान की शायराना मुलाकात


शायरी और सियासी बातें बनी चर्चा का विषय ! 

लंबे समय तक जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए सपा के पूर्व विधायक *इरफान सोलंकी* ने हाल ही में वरिष्ठ सपा नेता *आजम खान* से मुलाकात की। बुधवार (29 अक्टूबर) को रामपुर में हुई इस भेंट में इरफान अपनी पत्नी और वर्तमान विधायक *नसीम सोलंकी* के साथ पहुंचे। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब *दो घंटे* तक चली।

मुलाकात के दौरान आजम खान ने इरफान का स्वागत *शायरी* के जरिए किया और कहा, "आए गुले फसूला लगा लूं तुझे गले, मेरी तरह से तू भी लूटा है बहार में", जो उन दोनों की कठिनाइयों और जेल में बिताए गए समय की याद दिलाती है। आजम ने कहा कि उनका इरफान के परिवार से गहरा संबंध है, लेकिन जब दो राजनीतिक नेता मिलते हैं, तो सियासी बातचीत भी स्वाभाविक रूप से होती है।

इरफान सोलंकी ने इस मुलाकात को *पारिवारिक और व्यक्तिगत* बताया और कहा कि यह मुलाकात बस हाल-चाल जानने और एक-दूसरे की सेहत के लिए दुआएं लेने के लिए थी। उन्होंने कहा, "हम दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं – हम पर भी जुल्म हुआ और उन पर भी। हमारी दुआ है कि ऐसा दौर किसी दुश्मन को भी न देखना पड़े।"

इरफान सोलंकी को पिछले साल जून में कानपुर की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने आगजनी के मामले में *सात साल की कैद* की सजा सुनाई थी, जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई। इस सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी *नसीम सोलंकी* ने जीत हासिल की थी। करीब *33 महीने जेल में बिताने के बाद* इरफान 30 सितंबर को महाराजगंज जेल से जमानत पर रिहा हुए।

वहीं, आजम खान 23 सितंबर को *लगभग 23 महीने जेल में रहने के बाद* जमानत पर रिहा हुए थे। उन पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इस मुलाकात ने न केवल दोनों नेताओं के पारिवारिक और व्यक्तिगत रिश्तों को दिखाया, बल्कि सपा में सियासी स्थिरता और रणनीति पर भी चर्चा के संकेत दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0